प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि सभा व स्वच्छता शपथ समारोह

प्रतापगढ़ की रिज़र्व पुलिस लाइन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर क्वार्टर गार्ड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दोनों महान नेताओं के आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।


कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता, सत्यनिष्ठा, राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली। महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश तथा लाल बहादुर शास्त्री के "जय जवान, जय किसान" के मूल मंत्र को याद करते हुए समाज और राष्ट्रहित में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और स्वच्छता पर जोर दिया गया।


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर ने गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद क्वार्टर गार्ड द्वारा सलामी भी दी गई। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राय, क्षेत्राधिकारी लाइन शिवनारायण वैस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


कार्यक्रम के अंत में पुलिस लाइन के सफाई मित्रों को उनके निरंतर योगदान और सेवा भावना के लिए प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से उनका मनोबल बढ़ा और स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण को प्रोत्साहन मिला।


प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अधिकारियों ने स्वच्छता शपथ ली और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।


#Pratapgarh #GandhiJayanti #ShastriJayanti #SwachhBharat #PoliceLine #Tribute #SwachhtaAbhiyan #UPPolice #NationalUnity #JayJawanJayKisan

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने