प्रतापगढ़ के कंधई के किशुनगंज चौराहे पर सोमवार को एसपी डॉ. अनिल कुमार ने नवनिर्मित अस्थायी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि चौराहे पर पुलिस की नियमित उपस्थिति से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनेगा और अपराधों में कमी आएगी। एसपी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनने और त्वरित निस्तारण की बात कही।
उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि किसी भी आपराधिक घटना को रिकॉर्ड किया जा सके और क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति बेहतर हो सके। एसपी ने चौकी इंचार्ज राजेश यादव को उनके पद पर बैठाकर उन्हें कार्यभार सौंपा। इस मौके पर एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी, एसओ अवन कुमार दीक्षित, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवप्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसके बाद, एसपी ने थाना परिसर में बने आदर्श भोजनालय का उद्घाटन भी किया, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस पहल से न केवल पुलिस कर्मियों की सुविधा में वृद्धि होगी, बल्कि यह क्षेत्र में सुरक्षा और प्रशासन की कार्यकुशलता को भी मजबूत करेगा।
Tags
Pratapgarh