राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निज़ाम सेठ से की अनौपचारिक मुलाकात, अयोध्या पदयात्रा को लेकर हुई चर्चा

ब्रेकिंग न्यूज | प्रतापगढ़
हामिद इब्राहिम 

कोहंडौर, प्रतापगढ़। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगरौरा सीमेंट एजेंसी के मालिक निज़ामुद्दीन उर्फ निज़ाम सेठ से अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रयागराज से अयोध्या तक ‘रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा’ शुरू होगी, जो 15 नवंबर को अयोध्या में समाप्त होगी।


यह यात्रा प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में होगी। आयोजन समिति की जिम्मेदारी सभाजीत सिंह को सौंपी गई है। समिति में जनक प्रसाद, दिनेश पटेल, इमरान लतीफ, विनय पटेल, पवन तिवारी, सर्वेश और सुनील पांडेय को शामिल किया गया है।
संजय सिंह ने बातचीत में कहा कि बेरोजगारी, पेपर लीक, आरक्षण से छेड़छाड़, महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को इस यात्रा का आधार बनाया गया है। उन्होंने सरकार की नीतियों और बढ़ते अपराधों पर भी सवाल उठाए।

सांसद ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग प्रयागराज से अयोध्या तक की इस पदयात्रा से जुड़ें और रोजगार व सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करें।
इस मौके पर मुस्ताक अहमद, हबीबुर्रहमान, क़यामुद्दीन, सभासद अज़ीम उल्ला, एडवोकेट जावेद अख़्तर, एडवोकेट आमिर, एडवोकेट शेबू, एजाज, इस्तेखार, इमामुद्दीन, असफाक, मोहर, अतीक अहमद (पूर्व प्रधान), इश्तियाक, नौसाद, सनवर, शमीम, गुलफाम, रुस्तम बाबा, रमन यादव, अनिल यादव, ओम प्रकाश मौर्य, ख़ुर्शीद, अरबाज़, संदीप, तारीफ़, अकबर समेत कई लोग मौजूद रहे।


#AAP #SanjaySingh #Pratapgarh #NizamSeth #AyodhyaPadyatra #RojgarDoNyayDo #PoliticalNews #UPPolitics #Yatra2025 #SocialJustice #Berozgari #PrayagrajToAyodhya #AamAadmiParty
#hamidibrahim
#kohandaur #pratapgarh

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने