राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से अर्पित सर्वेश की प्रेरणादायक मुलाकात




प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके बहुभाषी युवा साहित्यकार और विश्व रिकॉर्डधारी लेखक अर्पित सर्वेश ने आज राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात विचारों की गहराई, साहित्यिक संवाद और सम्मान के भाव से परिपूर्ण रही।

इस अवसर पर अर्पित सर्वेश ने अपनी नवीनतम पुस्तक प्रमोद तिवारी को भेंट की, जिसे सांसद ने स्नेहपूर्वक स्वीकार किया। प्रमोद तिवारी ने अर्पित की लेखनी, बहुभाषी क्षमता और जनपद प्रतापगढ़ को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे रचनात्मक युवाओं को समाज का मार्गदर्शक बनना चाहिए और उनकी प्रतिभा को पूर्ण समर्थन मिलना चाहिए।

मुलाकात के दौरान दोनों के बीच प्रतापगढ़ की साहित्यिक धरोहर, वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिवेश और युवाओं की रचनात्मक भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। अर्पित ने अपने साहित्यिक सफर और आगामी योजनाओं की भी जानकारी साझा की, जिसे सांसद ने अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

यह संवाद केवल व्यक्तिगत सम्मान का क्षण नहीं था, बल्कि प्रतापगढ़ के युवाओं के लिए दिशा, प्रोत्साहन और नव अवसरों के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। अर्पित सर्वेश की यह पहल जनपद के उभरते साहित्यिक परिदृश्य को एक नई ऊर्जा प्रदान करती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने