प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश।
प्रतापगढ़ जिले की सांस्कृतिक और साहित्यिक पहचान को आगे बढ़ाते हुए एक और गौरवशाली क्षण जुड़ा, जब जिले के युवा बहुभाषी लेखक और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अर्पित सर्वेश को अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
यह सम्मान समारोह एक गरिमामयी आयोजन के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के कई प्रतिष्ठित सामाजिक और शैक्षिक व्यक्तित्व मौजूद रहे। प्रमुख अतिथियों में परिषद के जिला अध्यक्ष श्री राम लखन सिंह, प्रताप प्रिंटिंग प्रेस के संचालक श्री प्रताप विक्रम सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी अभिषेक सिंह ‘पवन’, तथा मांधाता तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी श्री विश्वा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
समारोह में अर्पित सर्वेश को पारंपरिक सम्मान चिह्न स्वरूप अंगवस्त्र भेंट किया गया तथा उनकी प्रकाशित पुस्तकों का अभिनंदन किया गया। अतिथियों ने उनके साहित्यिक योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
श्री राम लखन सिंह ने कहा, "अर्पित सर्वेश जैसे युवा लेखकों का सम्मान केवल व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा का सम्मान है। वे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।"
श्री प्रताप विक्रम सिंह ने बताया कि अर्पित ने 16 से अधिक अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में लेखन कर और 27+ पुस्तकों का प्रकाशन करके प्रतापगढ़ को वैश्विक पटल पर सम्मान दिलाया है।
अभिषेक सिंह ‘पवन’ ने कहा, "साहित्य जब युवा हाथों में होता है, तो उसमें समाज को दिशा देने की शक्ति होती है। अर्पित की लेखनी में वही संवेदनशीलता है।"
श्री विश्वा सिंह ने भी अर्पित को आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया।
इस मौके पर अर्पित सर्वेश ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि मेरे साहित्यिक और सामाजिक प्रयासों की स्वीकृति है। मैं हमेशा अपनी कलम के माध्यम से समाज के लिए कुछ सकारात्मक करता रहूंगा।”
इस अवसर पर जिले के साहित्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा।
अर्पित सर्वेश सम्मान
प्रतापगढ़ युवा लेखक
बहुभाषी लेखक भारत
क्षत्रिय कल्याण परिषद कार्यक्रम
अर्पित सर्वेश पुस्तकें
प्रतापगढ़ साहित्य समाचार
युवा साहित्यकार सम्मान समारोह
भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड लेखक
Tags
Pratapgarh