विकल पांडे चौथी बार बने यूपीएमएसआरए प्रतापगढ़ के अध्यक्ष

हरि नारायण मिश्र 

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (यूपीएमएसआरए) की प्रतापगढ़ इकाई का वार्षिक अधिवेशन तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में कामरेड असित मिश्रा और कामरेड आशुतोष त्रिपाठी (संयुक्त सचिव, यूपीएमएसआरए) ने बतौर पर्यवेक्षक भाग लिया।

इस दौरान, विकल पांडे लगातार चौथी बार यूपीएमएसआरए प्रतापगढ़ के अध्यक्ष चुने गए। उनके साथ अतुल शुक्ला और शुभम शुक्ला को उपाध्यक्ष, वीरपाल सिंह को सचिव, दीपक पांडे और विजयकांत मिश्रा को सह सचिव, तथा शिवेश सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में डॉक्टर ए.के. कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर मनीष सिंह, डॉक्टर इम्तियाज अहमद, डॉक्टर जे.पी. वर्मा, और डॉक्टर आमोद शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दवा विक्रेता संघ के सचिव प्रभाकर पांडे ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

इस मौके पर वरिष्ठ सदस्यों में के.पी. सिंह, राजकुमार तिवारी, सूरज मिश्रा, विनय ओझा, आशीष तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, विपिन मिश्रा, प्रवीण सिंह, संतोष और आकाश मौजूद रहे।

अधिवेशन की अध्यक्षता कामरेड विकल पांडे ने की, जबकि संचालन कामरेड वीरपाल सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने