ग्राम प्रधान के पति को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

हामिद इब्राहिम
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। कुंडा क्षेत्र के शेरगढ़ गांव की ग्राम प्रधान सोनम देवी के पति चन्दन हेला को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चन्दन हेला शनिवार को किसी काम से गांव में गए थे, जहां कुछ लोगों ने उनसे विवाद किया। विवाद के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इस घटना के बाद से प्रधान का परिवार भयभीत है। चन्दन हेला ने इस घटना को लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
#VillageHead
#ThreatCase
#CasteDiscrimination
#PoliceInvestigation
#RuralConflict
#SafetyConcerns
#KundaNews
#ShergarhIncident


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने