रानीगंज। लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक के रानीगंज-दादूपुर स्टेशन के पास स्थित पचरास गांव में रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण 12 घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रही। शुक्रवार देर शाम से शनिवार सुबह तक मजदूरों ने कामकाज किया, जिसके चलते क्रॉसिंग से गुजरने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
रानीगंज बाजार से पट्टी तहसील जाने वाले राहगीरों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जामताली, बीरापुर बाजार और फतनपुर की सड़क से होकर जाना पड़ा। रेलवे ने गौरा स्टेशन तक लाइन दोहरीकरण का काम लगभग पूरा कर लिया है, जबकि रानीगंज के मां बाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन से प्रतापगढ़ के मां बेल्हा देवी धाम रेलवे जंक्शन तक का काम प्रगति पर है।
शुक्रवार रात पचरास गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर नई पटरी बिछाने और इलेक्ट्रिक लाइन के पोल लगाने का कार्य किया गया। यह परियोजना क्षेत्र में रेलवे यातायात को और सुचारू बनाने के उद्देश्य से चल रही है।
Tags
Pratapgarh