प्रतापगढ़। जिले के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार जबड़े के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। अब तक इस प्रकार के मामलों को प्रयागराज या लखनऊ जैसे बड़े शहरों में रेफर किया जाता था। लेकिन चिकित्सालय के डेंटल विभाग ने यह चुनौती अपने स्तर पर हल की।
डेंटल विभाग के विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ सिंगरौर ने बताया कि अब ऐसे मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज मुहैया कराया जाएगा। इससे मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और समय पर इलाज हो सकेगा।
रानीगंज क्षेत्र के खरहर गांव की निवासी विजेता पांडेय को दांत में दर्द की समस्या थी। उनके पति सत्य प्रकाश पांडेय ने पहले निजी क्लीनिक में इलाज कराया, जहां समस्या गंभीर बताई गई और उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। हालांकि, वहां इलाज का खर्च अधिक होने के कारण उन्होंने प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज का रुख किया।
मेडिकल कॉलेज में जांच के बाद विजेता पांडेय को महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया। शनिवार को डॉ. सिंगरौर और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टरों के अनुसार, अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं हो रही है।
Tags
Pratapgarh