आरके स्पोर्टिंग क्लब ने फाइनल में फूलपुर को हराकर जीता खिताब


लक्ष्मणपुर में रविवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आरके स्पोर्टिंग क्लब डेरवा और फूलपुर की टीम के बीच खेला गया। मैच में फूलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरके स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। टीम की ओर से आक्रामक प्रदर्शन देखने को मिला।

जवाब में फूलपुर की टीम ने पूरे 15 ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 122 रन बनाए। उनकी ओर से भी प्रयास सराहनीय रहा, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रही। इस तरह आरके स्पोर्टिंग क्लब डेरवा ने यह मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद आयोजकों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रहीस, मोहम्मद खालिद, राधेश्याम वर्मा, प्रदीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, अखिलेश वर्मा, महेंद्र वर्मा और शनि वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने