गड़वारा, प्रतापगढ़ः एक गंभीर घटना में चार बाइक सवार असलहाधारी युवकों ने एक गैस टैंकर चालक पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब हुई, जब 40 वर्षीय इसराज और 25 वर्षीय आदिल, जो कोलकाता में गैस का टैंकर चलाते हैं, अपने घर से कोलकाता जाने के लिए निकले थे। वे जैसे ही गांव के बाहर स्थित विद्यालय के पास खड़े टैंकर के पास पहुंचे, अचानक सेतापुर की ओर से चार बाइक पर सवार 7-8 युवक वहां पहुंचे और उनसे विवाद करने लगे।
बताया जा रहा है कि इनमें से पांच युवकों के हाथ में असलहे थे, और विवाद बढ़ने के बाद उन युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान, एक युवक ने गोली चला दी, जो आदिल के हाथ में लगी और वह घायल हो गया। गांव के लोग मौके पर पहुंचने लगे, तो हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि घायल को गोली नहीं लगी, लेकिन गंभीर चोटें आई हैं।