श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन


हरि नारायण मिश्र
कोहंडौर, प्रतापगढ़। धन्नीपुर के शिवपुर में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विजय शंकर तिवारी (सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक, एन.टी.पी.सी. लिमिटेड) के आवास पर संपन्न हुआ। चतुर्थ दिवस के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव और उनकी रासलीला का विशेष वर्णन किया गया।

कथा में डॉ. अशोक पांडे जी ने भगवान श्रीकृष्ण के बचपन की अद्भुत लीलाओं और उनकी हठ का वर्णन किया। उन्होंने कर्म के महत्व पर जोर देते हुए समझाया कि ईश्वर के प्रति समर्पण ही सच्चा मार्ग है। उन्होंने कहा कि सच्चा सन्यास वह है, जिसमें व्यक्ति मोह-माया और धन-वैभव से मुक्त होकर जीवन यापन करे। मात्र बाहरी तौर पर सन्यास धारण करने का कोई अर्थ नहीं, यदि मन में भौतिक इच्छाएं बनी रहें।

इस अवसर पर विजय शंकर तिवारी, रामप्रताप तिवारी, राम अभिलाष तिवारी, गौरव तिवारी, सौरभ तिवारी, उमेश तिवारी, विनोद कुमार तिवारी समेत अनेक ग्रामवासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने कथा का आनंद लिया और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से प्रेरणा प्राप्त की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने