दहशत: प्रतापगढ़ में तैनात महिला बीडीओ लगा रही प्राण रक्षा की गुहार!

दहशत: प्रतापगढ़ में तैनात महिला बीडीओ लगा रही प्राण रक्षा की गुहार!
प्रमुख के प्रतिनिधि भाई  समेत तीन पर थाने में केस।
मांधाता ब्लॉक की बीडीओ श्रुति शर्मा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज।
मांधाता ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद के भाई अशफाक अहमद और उसके दो साथियों पर मारपीट का आरोप।
सेक्रेटरी शीला यादव और सफाईकर्मी इद्रपाल से दफ्तर  में घुसकर मारपीट का आरोप।
सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और दलित उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज।
बीडीओ ने जताई अनहोनी की आशंका!
प्रमुख के भाई और समर्थकों पर केस दर्ज होने से गर्म हुई सियासत!
बीडीओ की शिकायत पर  क्षेत्र पंचायत विकास निधि द्वारा कराये विकास कार्यों पर डीएम ने बिठाई है जांच।
मांधाता थाना इलाके का मामला।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने