विधि के छात्र को दबंगों ने पीटकर किया अधमरा, अब परिवार को धमकी
एसपी प्रतापगढ़ को शिकायती पत्र देकर गिरफ्तारी एवं परिवार के सुरक्षा की मांग उठाई
हरि नारायण मिश्र
पट्टी, प्रतापगढ़। दुकान से घर जाते समय विधि के छात्र को घेर कर दबंगों ने बेरहमी से पीटा। इससे उसे गंभीर चोटे आईं उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है ।आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अब उन्हें केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने इस आशय की शिकायत एसपी प्रतापगढ़ से करके आरोपियों की गिरफ्तारी एवं परिवार के सुरक्षा की मांग की है।
विनय कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी अतरसंड, कोहड़ौर प्रतापगढ़ विधि का छात्र है। 24 दिसंबर रात नौ बजे वह निजी दुकान से वापस घर आ रहा था। रास्ते में पड़ोसी निलेश तिवारी समेत आधा दर्जन दबंगों ने उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया। जिसमें विनय के पूरे शरीर में गम्भीर चोटें आयीं हैं। उसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेन्टर में चल रहा है। घटना को बीस दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों के खिलाफ कई अन्य मुकदमे भी पंजीकृत हैं। आरोप है कि विनय के ऊपर व उनकी परिवार के ऊपर दबाव बनाकर आरोपी अपना नाम निकलवाना चाहते हैं। इससे उनका पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं। नामजद अभियुक्त द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। मुकदमा वापस ले लो नहीं तो इस बार बच गये दोबारा तुम्हे व तुम्हारे को खत्म कर दूंगा। एसपी को दिए शिकायती पत्र में इसके पहले आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एवं दहेज प्रथा, सरकारी जमीन कब्जा करना, लूट जैसे कई संगीन अपराध इनके ऊपर स्थानी थाने में दर्ज होने की बात कही गई है। पीड़ित ने आरोपियों के गिरफ्तारी एवं परिवार की रक्षा करने की मांग की है।
Tags
Pratapgarh