प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश | कंधई थाना क्षेत्र के गहरी चक गांव में कोटेदार श्रीप्रकाश तिवारी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित कोटेदार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोटेदार श्रीप्रकाश तिवारी उर्फ बड़कऊ ने बताया कि 5 जुलाई की शाम उन्हें एक फेसबुक आईडी से अशोभनीय फोटो वायरल करने के साथ गाली-गलौज की गई। पहले उन्होंने इस मामले को स्थानीय स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन आपसी सहमति न बन पाने के कारण अंततः उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना पड़ा।
आरोप है कि धमकी देने वाला युवक गांव का ही निवासी सदाशिव मिश्रा है, जिस पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद वह मुंबई भाग गया था, लेकिन कुछ समय बाद गांव लौटकर फिर से डर और दहशत फैलाने लगा।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने और जान से मारने की धमकी देने की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।