प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। बाघराय थाना क्षेत्र के मंडलभासौं बाजार स्थित एक सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरों ने नकब लगाकर हजारों की शराब चुरा ली। यह दुकान कसिहा डेरवा की प्रभावती देवी के नाम से संचालित है, जबकि सरांय इंद्रवात डेरवा निवासी नन्हेंलाल सरोज सेल्समैन के रूप में काम करते हैं।
रविवार की रात दुकान बंद करने के बाद चोरों ने दुकान में घुसकर 30 बोतल और 51 पाउच शराब पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब सेल्समैन ने दुकान का निरीक्षण किया। इसके बाद नन्हेंलाल ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चोरी से दुकान मालिक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
Tags
Pratapgarh