चिलबिला में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, यातायात व्यवस्था ध्वस्त



हामिद इब्राहिम 
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। चिलबिला में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। व्यापारियों द्वारा पुलिस की खींची लक्ष्मण रेखा के बाहर वाहनों की पार्किंग और सामान उतारने की मनमानी जारी है। इसी कुप्रबंधन के चलते सोमवार शाम एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए चिलबिला चौकी के एसआई सचिन यादव, यातायात विभाग के एसआई सुधांशु पाठक और हेड कांस्टेबल सुरेश को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान तौफीक के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को पत्र लिखा गया है।
घटना सोमवार शाम की है, जब एसपी कंधई से नई पुलिस चौकी का उद्घाटन कर लौट रहे थे। चिलबिला पहुंचते ही उन्होंने हाईवे पर भारी जाम देखा। सड़क के दोनों ओर खड़ी गाड़ियों ने यातायात पूरी तरह अवरुद्ध कर रखा था। पुलिस द्वारा निर्धारित लक्ष्मण रेखा का पालन नहीं हो रहा था। इससे नाराज एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई और मामले में तत्काल कार्रवाई की।
महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर चिलबिला से लेकर शहर तक पुलिस द्वारा लाल फीता बांधकर निर्देश दिया गया था कि सड़क किनारे कोई वाहन पार्किंग न हो। बावजूद इसके, व्यापारियों की मनमानी से स्थिति बिगड़ गई। एसपी की सख्ती के बावजूद सोमवार देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि, मंगलवार को कार्रवाई का असर नजर आया। चिलबिला और आसपास के चौकी पुलिसकर्मी दिनभर यातायात को दुरुस्त करने में जुटे रहे।
यह घटना पुलिस प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, लेकिन स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों की लापरवाही व्यवस्था को बाधित कर रही है। अब देखना होगा कि यह कदम यातायात सुधारने में कितना कारगर होता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने