15 महीने तक इजरायल और हमास के बीच चले भयंकर युद्ध के बाद गाजा में रविवार से युद्ध विराम लागू होगा. इस युद्ध विराम से युद्ध के पूर्ण रूप से खत्म होने की उम्मीद जागी है. 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी है. वहीं, हमले के दौरान हमास ने सैकड़ों इजरायलियों का अपहरण कर लिया था, जिन्हें अब छोड़ा जाएगा। फैसले के बाद फिलिस्तीन में खुशी का माहौल है।