Soraon: नहर का पानी ओवरफ्लो होने से तैयार फसल जलमग्न, किसान परेशान, ब्लॉक प्रमुख बहरिया ने कहा.. पढ़ें पूरी खबर

फोटो: मलाका में नहर पतली पाइप लगाने से ओवरफ्लो होकर खेतों में पहुंचा पानी। प्रयागराज, उत्तर। सड़क बनते समय नहर में पतली पाइप डालने से नहर का पानी ओवरफ्लो करने लगा। इसके चलते नहर का पानी आसपास के खेतों में भर गया। इससे गेहूं, आलू और सरसों की तैयार फसल नष्ट हो रही है।
रायपुर माइनर से मलाका माइनर गहरपुर के मलाका गांव में एक मीटर की पाइप लगी थी। किसानों के मुताबिक नहर पर से गुजरी सड़क मरम्मत के दौरान ठेकेदारों ने उसे निकलवा कर पतली पाइप डाल दी। इसके बाद जब नहर में पानी आया तो ओवरफ्लो होकर बहने लगा। इन दिनों क्षेत्र में तैयार गेहूं, आलू सरसों की फसल पानी भर जाने से नष्ट हो रही है।
गांव के किसान अमृतलाल, सुरेश कुमार, राकेश पटेल, अनिल पटेल तथा रमेश सिंह आदि के मुताबिक उन्होंने दो बार हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र विभागीय अधिकारियों को दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और उनकी फसल बर्बाद हो रही है।
 इस संबंध में बहरिया ब्लाक प्रमुख योगेश पांडेय ने कहा कि वह विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द ही समस्या का निपटारा कराएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने