Fraud: दूसरे को मालिक बनाकर पांच लोगों ने करा ली रजिस्ट्री, एक महिला समेत पांच पर केस, पढ़ें पूरी खबर

फर्जीवाड़ा कर कीमती जमीन की कराई रजिस्ट्री

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर कीमती जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा ली। भूस्वामी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

 मनमोहन दास अग्रवाल पुत्र श्याम सुंदर अग्रवाल निवासी ऊंचा मंडी मुट्ठीगंज प्रयागराज का आरोप है कि उनकी मऊआइमा रामनगर गंसियारी मलखानपुर रोड स्थित लगभग दो बीघा कीमती जमीन है।
उसे अकबर अली, अबरार पुत्र अकबर, सैयदुन निशा पत्नी अकबर अली निवासीगण दुबाही, अजीत सिंह निवासी मलखानपुर तथा संजय कुमार निवासी बोड़ीपुर ने किसी फर्जी आदमी को खड़ा करके वर्ष 2013 में अपने नाम रजिस्ट्री करवा लिया।

 इसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ की है। इसके बाद जब नवंबर 2021 में यह लोग उस जमीन पर कब्जा करने लगे तब मनमोहन दास अग्रवाल को इसकी खबर हुई। उन्होंने पहले पुलिस की मदद से रोकथाम की।

 अभिलेखों की जांच कराई तो पता चला कि किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ा करके जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है। मनमोहन दास ने जालसाजी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
 मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने