पार्टी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में उतारेगी अपना दल एस, पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। अपना दल एस कीी बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सोरांव सुशील पटेल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी के निकाय चुनाव लडने की चर्चा की गई।

प्रयागराज गंगापार के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप पटेल के साथ बैठक में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि सभी आवेदक साथी आवेदन करने से पहले चुनाव लड़ने के लिए अपनी स्वत: की कम से कम इक्कीस सक्रिय लोगों की एक टीम बनाएं।

इससे क्षेत्र में एक बार पुनः आपका और पार्टी का प्रचार और प्रसार भी होगा। साथ ही पार्टी का जैसा दिशा निर्देश प्राप्त होगा उसी आधार पर हम सभी लोग निकाय चुनाव लड़ेंगे। 

उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करने वाले लोगों को निकाय चुनाव में सहभागिता मिलेगी। बैठक का संचालन हंडिया विधानसभा सचिव आदित्य पटेल जी किया। 

 बैठक में उपस्थित शिवमूरत पटेल, संजय पटेल दामोदर जी, जिला मीडिया प्रभारी धर्मराज पटेल बागी, जिला कोषाध्यक्ष नवीन पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष रामफल पटेल, विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल अर्जुन पटेल, विधानसभा महासचिव आई टी सेल अंकित पटेल एवं संदीप पटेल, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच रईस नूरी, जोन अध्यक्ष बनवारी लाल पटेल, जोन अध्यक्ष शिवप्रसाद पटेल, जोन अध्यक्ष नंदलाल पटेल सेक्टर अध्यक्ष धनीराम पटेल, पार्षद आवेदकों में रुपचंद पासी,सोनू पासी, राहुल सरोज, मुकेश वर्मा,अमर बहादुर विश्वकर्मा सहित पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। 
इस बीच हंडिया, फूलपुर, मऊआइमा में निकाय चुनाव लडने की तैयारी कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष से संपर्क करना शुरू कर दिया है।‌‌
मऊआइमा निवासी शायर मुजाहिद लालटेन के मुताबिक वह भी पार्टी की अनुमति मिलने पर चेयरमैन का चुनाव लड़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने