News: मऊआइमा में अहमद हसन के लिए ईसाले सवाब, पत्नी का भी हुआ निधन, पढ़ें पूरी खबर

अहमद हसन के निधन पर शोक, हुई दुआए मगफिरत
फाइल फोटो: मऊआइमा में मुफ्ती हबीबुर्रहमान के साथ अहमद हसन प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष रहे अहमद हसन अंसारी के निधन पर जामिया अरबिया अनवारूल उलूम में उनकी आत्मा की शांति और मगफिरत के लिए इसाले सवाब किया गया। उलेमा और छात्रों ने उनके परिजनों को सब्र जमील के लिए दुआ की। इस अवसर पर नाजिम मदरसा अनवारूल उलूम मुफ्ती हबीबुर्रहमान क़ासमी ने कहा कि अहमद हसन बेहतरीन इंसान थे। सबके काम आते थे। मऊआइमा का सीएचसी बनने में उनका योगदान रहा। मुफ्ती हबीबुर्रहमान ने कहा कि उनके पिता मंत्री अमीन अंसारी से अहमद हसन का गहरा ताल्लुक था। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख इम्तियाज समी, जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन, चेयरमैन शोएब अंसारी, डॉ. नदीम इंतेखाब तथा सपा नेता नूरुद्दीन सैफी आदि ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। अहमद हसन के निधन के बाद उनकी पत्नी नजमा बेगम का भी निधन हो गया। पति के इंतकाल के 12 घंटे बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। सुबह 10 बजे अहमद हसन ने लोहिया संस्थान में अंतिम सांस ली। वहीं नजमा बेगम का रात 10 बजे निधन हो गया। उनका इलाज कर रहे डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि वह दो-तीन साल से बीमार थीं और बेड पर ही उनका इलाज चल रहा था। उन्हें 8 दिन पहले यहां लाया गया था। तब वह होश में नहीं थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने