युवक की बाइक को साथियों ने मारा धक्का, हैंडपंप से टकराकर हो गई मौत, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद स्थित मऊआइमा कस्बे के मुस्तफाबाद मोहल्ला निवासी मोहम्मद सईद अपने दो साथियों के साथ 12 मार्च की शाम कस्बे के ही मोहल्ला कोर्ट गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक सईद और उसके साथी नशे की हालत में मारपीट कर रहे थे। इस बीच स्थानीय लोगों ने उन्हें वहां से भगा दिया। 

वापसी के दौरान बाइक चलाते समय पीछे बैठे दो युवकों की उससे खींचतान होने लगी। दोनों साथी चलती बाइक से उतर गए और उसे जोर का धक्का दिया। बाइक अनियंत्रित हो गई और सईद सीधे जाकर हैंडपंप में टकरा गया। बाइक दुर्घटनाग्रस्त होती देख उसके दोनों साथी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक वहीं पड़ा रहा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई। सईद के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी खबर कस्बा पहुंची तो लोग आक्रोशित हो उठे। बड़ ी संख्या में थाना मऊआइमा पहुंच कर कार्रवाई की मांग करने लगे।

 पुलिस ने मृतक के साथी मुतीबुर रब अंसारी पुत्र मुहीबुर्रब अंसारी निवासी मुस्तफाबाद, कस्बा मऊआइमा तथा अब्दुर्रहमान पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी मोहल्ला हजियाना मादू का पूरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पूरा घटनाक्रम सामने आया। प्रथम दृष्टया दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला बनता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक मृतक के पत्नी की तहरीर, आरोपियों से पूछताछ तथा विवेचना में सामने आए घटनाक्रम के आधार पर आरोपियों को जेल भेजा गया है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मऊआइमा कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई जगनारायण सिंह, उपनिरीक्षक ताराचंद तथा कांस्टेबल पंकज कुमार आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने