चुनाव के मद्देनजर थानों और गन हाऊस में पहुंचीं बंदूकें, लेकिन पूरी नहीं, होगी कार्रवाई

Election: चुनाव के मद्देनजर थानों और गन हाऊस में पहुंचीं बंदूकें, लेकिन पूरी नहीं..चुनाव के मद्देनजर थानों और गन हाऊस में पहुंचीं बंदूकें, लेकिन पूरी नहीं..

#मऊआइमा, प्रयागराज। चुनाव के पहले थाने या बंदूक की दुकान पर जमा करने का पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। मऊआइमा थाना क्षेत्र में कुल 456 बंदूकों समेत कुल 700 असलहे हैं। इसमें 400 असलहे थानों और गन हाऊस में जमा हो चुके हैं।

 बंदूकधारी खुद थाने में जाकर असलहा जमा कर रहे। इसके बावजूद अगर कोई थाने में गन जमा नहीं करता हैै तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है। सुरक्षा सफाई और बेहतर इंतजाम के लिए लोग किराया देकर बंदूक की दुकानों पर भी अपने असलहे जमा कर रहे हैं। कुछ असलहे जब्त हो चुके हैं जबकि कुछ बाहर हैं। 

मऊआइमा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक बेवजह असलहे न जमा करने पर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने