लखनऊ: अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

उन्नाव की महिला ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गाड़ी के सामने आत्मदाह का प्रयास करने की कोशिश। उसने सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे फतेहबहादुर सिंह के बेटे पर अपनी बेटी को अपहरण करने का आरोप लगाया है। वहां मौजूद एसीपी हजरतगंज की टीम ने उसे तुरन्त ही पकड़ लिया जिससे वह ऐसा नहीं कर सकी। महिला  आरोप लगाया कि उन्नाव की सदर कोतवाली की पुलिस आरोपियों के खिलाफ दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है। इस वजह से ही महिला बेटी का 50 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है। एसीपी हजरतगंज की सूचना पर महिला को उन्नाव पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया।

उन्नाव स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाले मुकेश की पत्नी रीता देवी ने पिछले महीने आठ दिसम्बर को सपा कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था। इसमें उसने आरोप लगाया था कि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह ने अपने दोस्तों के साथ उसकी बेटी को अपहरण कर लिया है। इस सम्बन्ध में सदर कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। रीता ने आरोप लगाया कि पूर्व राज्यमंत्री का बेटा होने की वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज कराये 48 दिन हो गये हैं। एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि महिला की बेटी गायब होने के मामले की जांच सीओ सिटी उन्नाव कर रहे हैं। महिला का आरोप है कि वह कई बार सीओ से मिल चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर ही वह शाम करीब चार बजे सपा कार्यालय के सामने पहुंच गयी थी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने